जमशेदपुर : शहर में डेंगू अपना हाथ-पैर तेजी में पसार रहा है. गुरुवार को शहर के टेल्को प्रेमगर की निधि कुमारी (22) की ईलाज के दौरान टिनप्लेट अस्पताल में मौत हो गई. मौत होने की खबर पाकर परिवार के लोगों ने अपना आपा खो दिया और अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया. उसे 3 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : एसएसपी ने बांटे गुम हुए 334 मोबाइल
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
युवती के परिवार के लोगों ने पूरे मामले में डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना पाकर अस्पताल में पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया.
