Jamshedpur : ‘इनसाइड झारखंड न्यूज’ की खबर का असर सामने आया है. पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर में एक युवती के गैर संस्थागत प्रसव और कोख की सौदेबाजी की जो हमारे न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, उस पर उस पर सरकार और प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपी महिलाओं पर गैर इरादतन हत्या सहित कई मामले दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है. इस मामले में डीसी के आदेश पर चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में बनी टीम ने 24 घंटे में मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट सौंपी. उसके बाद को शुक्रवार तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर चाईबासा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : मनोहरपुर में बिन ब्याही मां की कोख का हुआ 50 हजार में सौदा, पैसों की लालच में युवती का अस्पताल में नहीं करवाया गया प्रसव, बच्चे को जन्म देने के बाद हुई मौत, जांच में जुटा प्रशासन
इन पर हुई कार्रवाई
जिन पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है उनमें सहिया साधना साहू, चांदू चम्पिया और बच्चे को अवैध रूप से गोद लेने के लिए खरीद-फरोख्त करने वाली गुड्डी गुप्ता शामिल हैं. तीनों पर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
यह है मामला
पिछले दिनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला ( भट्टी मोहल्ला) में एक युवती की अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के बाद मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद बच्चे का अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया था. मामले की गंभीरता की देखते हुए डीसी ने चक्रधरपुर एसडीओ के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया था. जांच के बाद यह खुलासा हुआ की सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू चाम्पिया और बच्चे को खरीदने वाली चांडिल निवासी गुड्डी गुप्ता ने जानबुझ कर पूर्व नियोजित तारीके से युवती मुन्नी चाम्पिया की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया, जिससे युवती की मृत्यु हो गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीनों को गैर इरादतन हत्या, किशोर न्याय अधिनियम-2015 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है.
इनका रहा खास योगदान
इस मामले के खुलासे व कार्रवाई में चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य का खास योगदान रहा.