Home » Eest Singhbhum : पोटका में प्रखंड समन्वयक की मिलीभगत से 9 हजार की हुई अवैध निकासी, प्रमुख ने कहा-डीसी से करूंगी शिकायत
Eest Singhbhum : पोटका में प्रखंड समन्वयक की मिलीभगत से 9 हजार की हुई अवैध निकासी, प्रमुख ने कहा-डीसी से करूंगी शिकायत
आरोप है कि 15 वीं वित्त आयोग के पैसे से 4272 रुपये एवं 4704 रूपये की निकासी 7 अक्टूबर 2023 को बीएसएनल इंटरनेट के नाम से लिया गया है. प्रमुख ने कहा कि बिना वेंडर के किस तरह से पंचायत राज समन्वयक द्वारा अपने अकाउंट में पैसा लिया गया है. बगैर उनके हस्ताक्षर के पैसे की निकासी होना भी गलत है. मामले को लेकर में डीसी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करूंगी. मामले पर सोनी कुमारी ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.
Potka : पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंधेरे में रखकर पंचायती राज्य समन्वयक की मिलीभगत से बिना प्रमुख के हस्ताक्षर के 9 हजार की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रमुख सुकूर मणि टुडू ने पंचायत समन्वयक सोनी कुमारी के आरोपों के घेरे में लेते हुए मामले की शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि डेढ़ साल से पंचायती राज समन्वयक योजनाओं को तेज गति देने में बाधक बनी हुई है. इसका सीधा प्रभाव विकास कार्यों पर पड़ रहा है और विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. वहीं, दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्थानांतरण होने के खबर से ही अवैध रूप से बिना प्रमुख के हस्ताक्षर के ही पैसे की निकासी की गई है.