Home » बिष्टूपुर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण कर साकची में मांगी 30 लाख रंगदारी
बिष्टूपुर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण कर साकची में मांगी 30 लाख रंगदारी
भुक्तभोगी रजनीश का कहना है कि पहले स्वीफ्ट डिजायर कार से धतकीडीह का इम्तियाज, वसीम, नजीम, इरफान आदि आया था. उनपर बेस बैट और लाठी से हमला कर दिया. थोड़ी देर में बाइक पर सवार होकर 2 लड़के आए और मारपीट की. हेलमेट पर लाठी से हमला कर तोड़ दिया और सिर भी फोड़ दिया. इसके बाद काले रंग की एक कार आई और हथियार के बल पर जबरन उनका अपहरण कर कार में बैठाकर साकची पुराना जर्जर क्वार्टर में लेकर गए. वहां पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. जब वे बेहोश हो गए तब बदमाशों ने उन्हें टीएमएच गेट पर लाकर छोड़ दिया. रजनीश का कहना है कि वाट्सएप पर भी पूर्व में उनसे रंगदारी की मांग की जा चुकी है.
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के रहवेवाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजनीश कुमार का सोमवार की देर रात बिष्टूपुर इलाके से अपहरण कर लिया गया और उनसे साकची में ले जाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. घटना के बाद रजनीश ने इसकी शिकायत थाने में भी की है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
रजनीश के अनुसार वे रात को पीएम मॉल से निकलकर अपने घर सोनारी की तरफ बाइक से जा रहे थे. इस बीच ही होटल अलकोर से धोबी लाइन की तरफ बढ़े थे कि बदमाशों ने रोक लिया था.