Home » JAMSHEDPUR : टाटा-बनारस वंदे भारत नई ट्रेन चलाने की घोषणा
JAMSHEDPUR : टाटा-बनारस वंदे भारत नई ट्रेन चलाने की घोषणा
वापसी के क्रम में यह ट्रेन वाराणसी स्टेशन से दिन के 2.35 बजे खुलेगी. इसके बाद दीनदयाल स्टेशन 3.02 बजे, गया स्टेशन शाम 5.08 बजे. बोकारो स्टील सिटी शाम 7.38 बजे, पुरुलिया स्टेशन रात 8.32 बजे और रात के 10 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी. इसको लेकर सर्वे का काम भी रेलवे की ओर से शुरू कराया गया है. 8 कोच वाली यह ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में दूरी तय करेगी. इसकी लंबाई 574 किलोमीटर है.
जमशेदपुर : रेलवे की ओर से टाटा से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही टाटानगरवासियों के चेहरे खिल गए हैं. इस रेलखंड पर ट्रेन चलाने की मांग सालों से की जा रही थी.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सुबह के 6 बजे खुलेगी. इसके बाद पुरुलिया सुबह 7.18 बजे पहुंचेगी. बोकारो स्टील स्टेशन सुबह 8.23 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से गया स्टेशन 10 बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर दिन के 1 बजकर 7 मिनट पर पहुंची. इसके बाद सीधे वाराणसी स्टेशन दिन के 1.50 बजे पहुंचेगी.