Home » झारखंड में 3 माह से हो रही अनाज की लूट- बाबूलाल
झारखंड में 3 माह से हो रही अनाज की लूट- बाबूलाल
मोदी की ही देन है कि रक्षा-बंधन पर रसोई गैस में 200 रुपये की छूट दी गई है. बाबूलाल ने कहा कि भाजपा सरकार को 2024 में लाना है. इसके लिए सभी को कमर कसना होगा. भ्रष्टाचार और भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को जीतने का आह्वान किया. समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका भाजपा की पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष मेनका सरदार, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, उपेंद्र नाथ सिंह सरदार, होपना माहली के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे. समारोह में हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी भूमिज की ओर से भाजपा का दामन थामने पर बाबूलाल ने उनका स्वागत भी किया.
पोटका : झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में पिछले तीन माह से अनाज की लूट मची हुई है. बहू-बेटियों की आबरू से खिलवाड़ किया जा रहा है. चोरी, डकैती, लूट अपहरण की घटनाएं आम हो गई है. वे पोटका के कालिकापुर में संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित सभा मंगलवार को बोल रहे थे.
आज अगर घर-घर में शौचालय है तो इसकी देन पीएम नरेंद्र मोदी की है. पहले महिलाएं सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद घर से शौच के लिए जाती थी. अब महिलाएं शान के साथ चल पा रही हैं.