Home » West Singhbhum : पितृपक्ष में चक्रधरपुर में जननायक समिति के सहयोग से पितरों के नाम हो रहा भोजन वितरण कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोग कर रहे दानपुण्य
West Singhbhum : पितृपक्ष में चक्रधरपुर में जननायक समिति के सहयोग से पितरों के नाम हो रहा भोजन वितरण कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोग कर रहे दानपुण्य
Chakradharpur : इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर, 2023 से 14 अक्टूबर 2023, शनिवार तक रहने वाला है. सनातन धर्म में पितृपक्ष का बड़ा महत्व है. इसमें पितरों की आत्मा की शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में दान करने से पितृदोष समाप्त हो जाता है और जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाती है और घर में खुशहाली का माहौल बन जाता है.
इन्हीं मान्यताओं को लेकर लोग इस खास समय में अपने पितरों के आशीर्वाद प्राप्ति के लिए दान पुण्य और तर्पण कर रहे हैं. चक्रधरपुर में जीएसटी सलाहकार राजेंद्र प्रसाद के द्वारा अपने माता पितरों की याद में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में जननायक समिति के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया और राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, दीपक सिंह, संजय मिश्रा, रिकी छाबड़ा, सीरथ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.
राजेंद्र प्रसाद ने कहा की उन्हें माता पिता के खोने का गम है. लेकिन जब भी मौका मिलता है उनके नाम से दान पुण्य करना वे कभी नहीं छोड़ते हैं. गरीब असहाय जरूरतमंद की सेवा से ही वे अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मालूम रहे कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में पिछले 6 साल से जननायक समिति गरीबों की सेवा कर रहा है. यहां हर दिन गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाता है. खासकर अब जब पितृपक्ष का समय चल रहा है तो लोग बढ़ चढ़कर दान पुण्य कर रहे हैं और जननायक समिति के द्वारा जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
जननायक समिति के कोषाध्यक्ष रिकी छाबड़ा ने बताया कि लोग अपने पितरों के नाम से गरीबों को भोजन करवा रहे हैं. इस महीने काफी लोगों ने जननायक के माध्यम से गरीबों को यह सेवा दी है और पुण्य के भागी बने हैं. जननायक समिति की कोशिश रहती है कि कोई भी गरीब चक्रधरपुर में भूखा ना सोये और इस कार्य में चक्रधरपुर के लोगों का इसी तरह साथ मिलता रहता है. कोई अपनी खुशी में कोई अपनों के नाम से भोजन उपलब्ध करवाकर गरीबों का आशीर्वाद प्राप्त करता है. इससे लोगों को आत्मसंतुष्टि मिलती है, वहीं गरीबों का पेट भरता है. उम्मीद की जा रही है कि जननायक समिति ने जिस संकल्प के साथ गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है वह निरंतर चलता रहेगा.