चक्रधरपुर : शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर गुरुवार को पोड़ाहाट अनुमंंडल कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक संपन्न हुई। एसडीओ अभिजीत सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रशासनिक कार्यवाही से पहले ट्रॉफिक व्यवस्था को लेकर जागरुकता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने पर भी सहमती बनी। अब अवैध पार्किंग में वाहनों के खड़ा करने पर प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेगा। वहीं ट्रॉफिक की व्यवस्था अब ट्रॉफिक पुलिस द्वारा किया जाएगा। संभवतः 29 जनवरी से ट्रॉफिक पुलिस डियूटी देंगे। शहर के चौक-चौराहों पर ट्रॉफिक पुलिस तैनात रहेगी। बाजार में वाहनों के प्रवेश पर सुबह साढ़े आठ बजे से शाम सात बजे तक रोक लगा दिया गया है। पवन चौक से भगत सिंह चौक तक सड़क में बेरिकेटिंग लगाकर वनवे किया जाएगा। एसडीओ अभिजीत सिंहा ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे वाहन खड़े करने को पार्किंग बनाए जाऐंगे। वहीं बैंक भी पार्किंग का स्वयं व्यवस्था करेंगे। जहां तहां वाहनों के खड़े कर देने से ट्रॉफिक पुलिस उसे जब्त करेगी। वैसे 4 फरवरी को सृजन महिला विकास मंच द्वारा शहर में ट्रॉफिक व्यवस्था को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस बैठक में आईएएस अधिकारी सह प्रभारी सीओ मोहम्मद जावेद हुसैन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, सीटी मैनेजर अभिषेक राहुल समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एनएच किनारे धूल फांक रहे वाहनों को पुलिस करेगा जब्त
शहर के एनएच 75 (ई) किनारे धूल फांक रहे वाहनों को पुलिस जब्त करेगा। शहर के पोटका से मारवाड़ी हाई स्कूल के बीच सड़क किनारे जितने भी खड़े वाहनों को अंचल कार्यालय और नगर परिषद चक्रधरपुर की ओर से नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के एक सप्ताह बाद वाहनों के नहीं हटाने से पुलिस उसे जब्त कर लेगा।