Home » झारखंड में 17 अक्टूबर को बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड में 17 अक्टूबर को बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड राज्य की बात करें तो जमशेदपुर का पारा गुरुवार को सबसे ज्यादा रहा. यहां का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा. इसी तरह से राजधानी रांची की बात करें तो 31.6 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. दूसरे नंबर पर गोड्डा का तापमान रहा. यहां का 35.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से देवघर का 35.5 डिग्री, धनबाद का 34.8 डिग्री, गढ़वा का 23.7 डिग्री रिकार्ड किया गया. पूरे झारखंड में राजधानी रांची का तापमान सबसे कम रहा.
JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 5 अक्टूबर से ही बारिश नहीं हो रही है. बारिश थमते ही झारखंड में मौसम का पारा चढ़ा हुआ है. गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मई और जून वाली गर्मी फिर से पड़ने लगी है. हालाकि मौसम विभाग का कहना है कि 15 अक्टूबर से मॉनसून की समाप्ति हो रही है. इसके बाद बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं है.