Home » बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में 4 मरे, 100 घायल
बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में 4 मरे, 100 घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे थी. एक-एक कर छह कोच बेपटरी हो गए. इसमें से कई कोच तो पलट गया. घटना के समय कई यात्री रात के समय सोए हुए थे. वहीं घटना में मृतक यात्रियों के परिजनों को रेलवे की ओर से 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा कर दी गई है. घटना के बाद इस रेलखंड पर दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है. रेल के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर ही कैंप किए हुए हैं. रेलवे की ओर से रेलवे ट्रैक को साफ करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
BIHAR NEWS : बिहार के बक्सर स्थित रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की देर रात नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की छह कोच हुई बेपटरी में 4 यात्रियों की जान चली गई है जबकि 100 से भी ज्यादा घायल हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. जबकि बाकी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है.
ट्रेन नई दिल्ली से चलकर कामाख्या स्टेशन जा रही थी. इस बीच ही रात 9.35 बजे ट्रेन की 6 कोच पटरी पर से उतर गए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव और राहत कार्य में सहयोग किया.