Home » ED समन प्रकरण में CM हेमंत सोरेन गवाह हैं या आरोपी, एचसी में सुनवाई 13 को
ED समन प्रकरण में CM हेमंत सोरेन गवाह हैं या आरोपी, एचसी में सुनवाई 13 को
अदालत को सीएम के अधिवक्ता ने बताया कि इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन दायर आइटी रिटर्न में संपत्ति के अलावा अन्य जानकारियां भी ईडी को दे चुके हैं. कोर्ट को बताया गया कि ईडी को जमीन के दस्तावेज जांच करने का अधिकार नहीं है. ईडी अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर काम कर रही है. कोर्ट को बताया गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है. वहां पर 18 अक्टूबर को सुनवाई होनेवाली है. तबतक का समय दिया जाए. अब कोर्ट की ओर से 13 अक्टूबर को सुनवाई करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. सीएम को ईडी की ओर से समन मामले में अब आगे चलकर किस तरह का मोड़ आएगा इसका मार्ग शुक्रवार को ही प्रशस्त होगा.
JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से बार-बार समन भेजे जाने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की है. सुनवाई के बाद एचसी की ओर से 13 अक्टूबर को फिर सुनवाई के लिए समय दिया गया है. इसके पहले सीएम के अधिवक्ता पी चिदंबरम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.