चाईबासा : झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर मनोहरपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंगभूम चाईबासा के तत्वधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर सह विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
इसमें पीएम आवास 10 लाभुकों को पीएम आवास के स्वीकृत पत्र, दो लाभुकों को केसीसी ग्रीन कार्ड, जेएसएलपीएस द्वार लघु उद्योग संचालन को लेकर 70 लाभुकों को 22,65,000 रुपये का चेक, पांच लाभुकों को दीदीबाड़ी किट, पांच लाभुकों को ग्रीन कार्ड दिया गया, वहीं जिला सेवा प्राधिकार की ओर से पांच लाभुकों को चेक के मार्फ़त सहायतार्थ राशि दी गयी। बाद में विकास मेला में विभन्न विभाग व संस्थान द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी जीव के अलावे खगेन्द्र महतो, जॉन कांडियांग, प्रमुख गुरुवारी देवगम, बीडीओ जितेंद्र पांडेय, सीओ रविश राज सिंह आदि उपस्थित थे।
सरकारी लाभ दिलाने के लिए काम कर रहा विधिक सेवा प्राधिकार
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी जीव ने कहा कि लोग सरकारी सुविधाओं की जानकारी के अभाव व लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में सरकारी लाभ के वंचित रह जाते है। उन्हें दिशा दिखाने की दिशा में विधिक सेवा प्राधिकार काम कर रही है। इसका कार्यालय हर व्यवहार न्यायालाय में है। जरूरत मंद पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने विकास कार्य मे डालसा मदद करती है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जनवरी को चाईबासा जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालय में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुवात मनोहरपुर प्रखण्ड से आज हुई है।