रांची : लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई की जाएगी। इसके लिए लालू प्रसाद ने अदालत से विशेष रूप से अनुरोध किया था। इसके बाद ही अदालत सुनवाई के लिए तैयार हुआ है।
आधी सजा काट चुके हैं लालू
झारखंड के ही दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को सात साल की सजा सुनाई गई थी। उनकी आधी सजा 8 फरवरी को पूरी होने वाली है। आधी सजा काट लेने और कई बीमारियों से पीड़ित होने की बात कहकर लालू प्रसाद ने अदालत से सुनवाई करने का अनुरोध किया था।
चार मामलों में तीन में मिल चुकी है जमानत
पिछली सुनवाई के दौरान आदालत ने दस्तावेज पेश करने को कहा था। जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ सकते हैं। चार मामलों में से तीन में उन्हें सजा मिल चुकी है। इसमें से दो मामला चाईबासा का है और तीसरा देवघर का। तीनों में उन्हें हाई कोर्ट से जनामत मिल चुकी है।