इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है. वहीं परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव के लोगों में वाहन चालकों के खिलाफ भारी रोष देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि भारी वाहनों को तेज रफ्तार में चलाने से इस तरह की घटनाएं होती है. इसपर रोक लगाने की जरूरत है.
सरायकेला : जिले के कांड्रा ऑटो स्टैंड के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाईवा ने छात्रा सुमित्रा मार्डी (14) की जान ले ली. सुमित्रा 9वीं की छात्रा थी. वह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी. इस बीच ही हादसा हो गया. घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां पर उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छात्रा सड़क को पार कर रही थी. इस बीच ही तेज रफ्तार में एक हाईवा आ गया और उसे ठोकर मार दी. घटना में छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई थी.