Home » कांड्रा में छात्रा की हादसे में मौत के बाद थाना घेरा
कांड्रा में छात्रा की हादसे में मौत के बाद थाना घेरा
मुआवजा को लेकर कांड्रा थाना में गम्हरिया अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी के साथ वार्ता हुई. पदाधिकारी ने 45 हजार रुपए परिवार को दिया. वहीं अंचलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, वत्सल योजना एवं सरकारी योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ जल्द से जल्द दिलाने की बात कही.
सरायकेला : कांड्रा बाजार में सड़क पार करते समय 14 वर्षीय सुमित्रा मार्डी की हुई मौत के विरोध में गांव के लोगों का दूसरे दिन आक्रोश फूट पड़ा और थाने का घेराव कर दिया. घंटों घेराव के बाद मुआवजा के नाम पर 45 हजार रुपये ही दिया गया. इस बीच आश्वासन दिया गया कि आगे चलकर अन्य तरह की भी सुविधाएं दी जाएगीय.
सुमित्रा सोमवार को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली हुई थी. इस बीच वह सड़क को अभी पार ही कर रही थी कि हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मौत हो गई थी.