Home » झारखंड में महानवमी और विजयादशमी पर होगी बारिश?
झारखंड में महानवमी और विजयादशमी पर होगी बारिश?
मौसम विभाग का कहना है कि 24 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह से 25 अक्टूबर को आसमान पर बादल आए रहेंगे. हल्की बारिश होने की भी प्रबल संभावना व्यक्त की गई है. गुमला में सुबह से ही कुहासा रहा. इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई. लोहरदगा में भी तापमान में कमी आई है. राजधानी रांची और जमशेदपुर के तापमान के साथ-साथ राज्य के सभी जिले के तापमान में कमी आई है. ठंड ने भी दस्त दे दी है. गुरुवार को भी राज्य के कुछ जगहों पर हल्दी बारिश और बूंदा-बांदी हुई है.
JHARKHAND NEWS : रांची मौसम विभाग की ओर से अलर्ट करते हुए आम लोगों को कहा गया है कि महानवमी और विजयादशमी के दिन बारिश हो सकती है. इस दिन राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसका कारण यह है कि 20 अक्टूबर को साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. इसका प्रभाव झारखंड में भी पड़ सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच मध्यम दर्जे की बारिश या बूंदा-बांदी भी हो सकती है. इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों के अंतराल में तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट आएगी.