BIHAR NEWS : बिहार में डेंगू तेजी से अपना हाथ-पैर पसार रहा है. इससे लोगों की भी मौत हो रही है. गुरुवार की बात करें तो वैशाली के रहनेवाले और फारबिसगंज थाने में पोस्टेड दारोगा चिरंजीव पांडेय की मौत डेंगू से हो गई. इसके अलावा नवदियरी के गोलू (22) और समस्तीपुर के ढेपुरा गांव निवासी राजद नेता महेंद्र राय (42) की भी मौत हो गई.
गुरुवार की बात करें तो बिहार में डेंगू के 200 रोगी मिले हैं. इधर दानापुर के मछुआ टोली के नर्सिंग होम में एक रोगी की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ किया.