Home » Adityaput : दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने खुद संभाला मोर्चा, ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों को देते रहे दिशा-निर्देश
Adityaput : दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने खुद संभाला मोर्चा, ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों को देते रहे दिशा-निर्देश
आदित्यपुर : दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सरायकेला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. खासकर, आदित्यपुर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सारी व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की गई है. इस बीच शनिवार की रात जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर खुद मोर्चा संभाला. वे देर रात तक आदित्यपुर से गम्हरिया तक मुख्य मार्ग पर खुद गश्ती करते रहे. इस दौरान उन्होंने सभी मुख्य चौक चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को भीड़ नियंत्रण करने और विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, आदित्यपुर के भव्य प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गा पंडाल समेत अन्य पूजा पंडालों का भ्रमण कर पुलिस अधीक्षक पूरी व्यवस्था का जायजा भी लेते रहें. हर पूजा पंडाल की व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही वे आगे की ओर रूख कर रहे थे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर विधि-व्यवस्था से जुड़ी हर एक बारीकियों पर नजर रखी. साथ ही, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाया. इतना ही नहीं, उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतनेवाले पुलियाकर्मियो पर कारवाई की चेतावनी भी दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी दुर्गा पूजा और मेला ड्यूटी में कोताही बरतेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसी को देखते हुए शाम से लगातार देर रात तक वे खुद निगरानी कर रहे है. उन्होंने कहा कि विजयदशमी तक पुलिस इसी तरह से आमजनों के सहयोग से पूजा संपन्न कराने को लेकर संकल्पित हैं. (नीचे भी पढ़ें)
यहां बता दें कि आगामी तीन दिनों तक दुर्गा पूजा को लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी आगंतुक एवं श्रद्धालुओं का जिला पुलिस द्वारा स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को पूजा घूमने के दौरान तकलीफ ना हो इसे लेकर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस बार रूट चार्ट तैयार कर वाहनों के पार्किंग और भीड़ नियंत्रित करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार है.