चाईबासा : चक्रधरपुर में मंत्री जोबा माझी ने गुरुवार को वनरक्षी भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री ने वनरक्षी सुनिता मुर्मू, माखनलाल टुडू, उमेश स्तयार्थी और रीना कुमारी को चाबी सौंप दिया। उद्घाटन समारोह में मंत्री जोबा माझी ने कहा कि वन रक्षी को भवन की आवश्यकता थी। आवश्यकता को देखते हुए ही इसका निर्माण कराया गया है। वनरक्षी अब सरकारी आवास में ही रहकर कार्य कर सकेंगे। उद्घाटन समारोह में डीएफओ नीतीश कुमार, सोगरा वन क्षेत्र के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।