घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गेटमैन यशपाल सिंह के कारण बड़ा हादसा टल गया. उसने ही घटना की जानकारी फोन पर स्टेशन मास्टर को दी थी. इसके बाद ओएचई तार से बिजली सप्लाइ काट दी गई. दोनों कोच को अलग किया गया. आग लगने की घटना जेनरल कोच की है और कोच में करीब 150 से भी ज्यादा यात्री सवार थे. घटना के बाद पांच दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आखिर ट्रेन में आग कैसे लगी थी इसकी अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही घटना के कारणों को खुलासा रेलवे की ओर से की जाएगी.
AGRA BEWS : फरीदकोट से मध्य प्रदेश सियोनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में भांडई स्टेशन के पास 25 अक्टूबर को अचानक से आग लग गई. घटना में कुल 11 यात्री जल गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद किसी तरह से ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.