Home » गम्हरिया में चोरी की घटना को साला ने ही दिया था अंजाम
गम्हरिया में चोरी की घटना को साला ने ही दिया था अंजाम
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से 6,43,000 लाख रुपये नगद भी बरामद किया. बप्पा चटर्जी ने चोरी की गयी रकम में से 57,000 हजार रुपये खर्च किया था. छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, राघवेन्द्र कुमार सिंह, नितिश कुमार आदि शामिल थे. इधर वादी का कहना है कि चोरी गयी रकम में से नगद 3.50 लाख रुपये और जेवरात घर में ही चोर छोड़कर भाग गये थे. घटना की रात वादी और परिवार के सदस्य बंगाल गए हुए थे. इसकी जानकारी आरोपी को पहले से ही लग गई थी.
सरायकेला : आदित्यपुर के बड़ा गम्हरिया विजय नगर में हुए चोरी की घटना को वादी के दूर का साला ने ही अंजाम दिया था. इसका खुलासा गुरुवार को एसपी एसपी डॉ. बिमल कुमार ने जियाडा एसपी कैंप कार्यालय में प्रेसवार्ता में किया. 24 अक्तूबर की रात 10.50 लाख नगद और जेवर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस टीम को जांच में पता चला कि आरोपी दूर के रिश्ते का साला है और वह बोकारो पिंड्रजोडा के ग्राम जनमडीह का रहनेवाला है. पुलिस ने छापामारी कर बप्पा चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया.