सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला चेस एसोसिएशन को आगामी 36वें नेशनल अंडर 9 बॉयज एवं गर्ल्स के प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी प्राप्त हुई है. 2 से 8 नवंबर तक सरायकेला जिले के चांडिल वेव इंटरनेशनल रिसोर्ट में प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसे लेकर ऑफिशियल मैस्कॉट दिरी का अनावरण किया गया.
संगठन की ओर से प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आदित्यपुर जियाडा भवन में प्रतियोगिता के ऑफिशियल मैस्कॉट दिरी का अनावरण सरायकेला चेस एससोशियेशन के संरक्षक सह जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन की ओर से किया गया.
उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रतियोगिता के निदेशक नंद कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार भी मौजूद थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से किया जाएगा. सात दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से 600 से भी अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.
वाइल्ड कार्ड एंट्री का अधिकार
वहीं सरायकेला जिला चेस एसोसिएशन को वाइल्ड कार्ड एंट्री अधिकार प्राप्त होगा. स्थानीय प्रतिभागी सीधे प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे. झारखंड में आयोजित हो रहे इस 36वें नेशनल अंडर 9 चेस प्रतियोगिता को झारखंड थीम पर सजाने का प्रयास किया गया है. प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागी आगे एशियाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे.