BIHAR NEWS : छपरा (सारण) नया बाजार में मूर्ति विर्सजन के दौरान शुक्रवार को दो समुदाय के बीच हुए झड़प के बाद पूरे छपरा में इंटरनेट सेवा जिला प्रशासन की ओर से ठप कर दी गई है. झड़प की घटना सुबह 5 बजे की है. घटना के दौरान रोड़ेबाजी भी की गयी थी. इसमें 6 लोग घायल हुए हैं.
घटना के बाद नया बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय दूसरे समुदाय के लोगों ने दुर्गा माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद ही लोग उग्र हो गए थे.
एसपी ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी पाकर खुद एसपी गौरव मंगला घटनास्थल पहुंचे और हालात जाना. इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने आपस में बातचीत कर छपरा में इंटरनेट सेवा को दो दिनों के लिए ठप कर दी गई है.