Home » West Singhbhum : कराईकेला में मजदूर को रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर मार डाला, कहा-शराब पीकर रोज करता था तमाशा, बेटी बोली-अब उसकी पढ़ाई का खर्च कौन उठाएगा, जमीन विवाद से जुड़ा मामला
West Singhbhum : कराईकेला में मजदूर को रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर मार डाला, कहा-शराब पीकर रोज करता था तमाशा, बेटी बोली-अब उसकी पढ़ाई का खर्च कौन उठाएगा, जमीन विवाद से जुड़ा मामला
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी में एक पिता की हत्या के बाद एक बेटी फूट फूट कर रोने लगी. कहने लगी मेरा पिता शराबी था तो क्या हुआ, मेरी पढ़ाई के लिए खर्च तो मेरा पिता ही देता था. मेरे पिता को लोगों ने मिलकर मार डाला. अब मेरी पढ़ाई का खर्च कौन उठाएगा.
यह है मामला
दरअसल शनिवार की शाम में नकटी में सुनिया करुआ नामक दिहाड़ी मजदूर तो पड़ोस के रहनेवाले तीन लोगों ने लोहे के रॉड, लाठी डंडे से पीट पीटकर और ईंट पत्थर से कुचल कर मार डाला. उनका कहना था कि यह शराबी रोज शराब पीकर तमाशा करता है, इसका आज काम तमाम कर देना होगा तब सबको चैन मिलेगा. उसके बाद तीन लोगों ने मिलकर उस 60 साल के बुजुर्ग दिहाड़ी मजदूर को इतनी बेहरहमी से मारा की, आखिरकार उसकी मौत हो गई. हालांकि, उसे घायल अवस्था में एम्बुलेंस से इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाने की कोशिश भी गई, लेकिन एंबुलेंस में ही उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया.
पिता की मौत के बाद फूट-फूटकर रोयी बेटी
इधर, पिता की हत्या के बाद उसकी बेटी पलावती करुआ फूट फूट कर रोने लगी. उसके मुताबिक उसके घर में उसका पिता ही था जो उसका भरण पोषण और पढ़ाई का खर्च उठाता था. अब पिता की हत्या के बाद उसके सामने भरण पोषण और पढ़ाई को आगे जारी रखने की बड़ी समस्या उठ खड़ी हो गयी है. पलावती करुआ नौवीं क्लास में पढ़ती है.
हत्या के पीछे जमीन विवाद, आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर पुलिस ने घटना की सूचना के बाद शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही, हत्याकांड के आरोपी गोलम करूवा, जौरा करूवा और यमुना करूवा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है की तीनों हत्या आरोपी बुजुर्ग सुनिया करुआ के रिश्ते में पोते लगते हैं. तीनों ने शराब पीकर हंगामा मचाने का बहाना बनाकर जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या की है.
पलावती की मदद को आगे आये विधायक सुखराम
बहरहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं सुनिया करुआ के शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिया है. इधर चक्रधरपुर कि विधायक सुखराम उरांव ने सुनिया करुआ की बेटी की पढाई का पूरा खर्च लट्टू उरांव कल्याण समिति द्वारा वहन करने की घोषणा की है. विधायक ने कहा है कि एक बेटी का पिता के प्रति सम्मान और पढाई के प्रति जज्बा देख उन्होंने यह फैसला लिया है कि बेटी पलावती करुआ को हर संभव मदद कर उसके भविष्य को संवारा जाए.