जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव देने की मांग को लेकर बिश्रा पब्लिक एक्शन कमेटी की ओर से सोमवार को सुबह से ही रेलचक्का जाम किया गया है. इस स्टेशन पर जिन ट्रेनों को कोरोना के पहले रोका जाता था उसका भी ठहराव बंद कर दिया गया है. इसी को लेकर यहां के यात्री भड़के हुए हैं.
यहां के रेल यात्रियों का कहना है कि बिश्रा स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिए जाने से यहां के लोगों को सब्जी लेकर दूसरे स्थान पर जाकर बेचने में भारी परेशानी हो रही है. वे रेल का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
किन ट्रेनों का होता था ठहराव
बिश्रा स्टेशन की बात करें तो यहां पर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इतवारी एक्सप्रेस, ईस्पात एक्सप्रेस, टाटा-वाइपीआर वीकली और बेंगलुरु वीकली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था. कोरोना की समाप्ति को बाद भी इन ट्रेनों का ठहराव नहीं देने से यहां के यात्री भड़के हुए है.