सरायकेला : जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत वर्षिणी प्लस टू उच्च विद्यालय में तीन महीने पूर्व हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के सामान बरामद किए हैं.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मामले के संबंध में सीनी ओपी पुलिस ने बताया गया है कि वर्षिणी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य ने बीते 17 जुलाई को स्कूल में वेंटिलेटर काट कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों शंभू गोराई, विजय मुखी और विजय सरदार को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सिनी ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इन सामानों की हुई बरामदगी
पुलिस ने उनके पास से स्कूल से चुराए गए एक सैमसंग टैब, एलसीडी मॉनिटर, स्टेपलाइजर की बैटरी, बल्ब, डीबीआर हिस्सा का आदि बरामद किया है. आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर सिनी प्रभारी बिरज कुजूर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-Saraikela : केंदपोसी के राम हेम्ब्रम को ग्राम सभा ने जारी किया गांव से बहिष्कार करने का फरमान, जानिये क्या है वजह