ANDRA PRADESH : हावड़ा-चेन्नई रेलखंड पर आंध्र प्रदेश के विजय नगरम में रविवार की रात दो पैसेंजर ट्रेनें आपस में टकरा गई. घटना में 13 रेल यात्रियों की मौत हो गई है. ट्रेन हादसा इतना जबरदस्त था एक-दूसरे पर ट्रेन चढ़ गई. हादसा का कारण सिग्नल ओवरशूट करना बताया जा रहा है.
घटना में विशाखापट्टनम-रायगढ़ा और विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेनें एक-दूसरे से टकराई गई. घटना में 13 यात्रियों की मौत के अलावा 32 से भी ज्यादा यात्रा घायल हुए हैं.
मानवीय चूक आ रही है सामने
पूरी घटना को मानवीय चूक बताया जा रहा है. घटना के बाद से पूरी रेल मार्ग ही प्रभावित हो गई है. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना में मरनेवाले यात्रियों के परिजन को 10-10 लाख मुआवजा, घायलों को 2 लाख, मामूली चोटवाले को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा पीएम मोदी ने की है.