सरायकेला : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना त्योहार के रूप में किया जा रहा है. स्थानीय हाट टोला स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भव्य रूप से माता की पूजा अर्चना की जा रही है. यहां बच्चों के लिए नृत्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने आकर्षक सिंगल व ग्रुप नृत्य का प्रस्तुत कर समां बांधा. नृत्य में रजनी कामिला व रुपाली कामिला को प्रथम स्थान, महावीर सथुआ को द्वितीय व काजल कामिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. (नीचे भी पढ़ें)
विजेता प्रतिभागियों के साथ अन्य सभी को आयोजक समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक व अतिथि के रूप में समाजसेवी जलेश कवि, वरीय कलाकार रूपेश साहू, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, कलाकार जयराज दास, दिलीप कुमार व अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)
सभी अतिथियों ने बच्चों के नृत्य की प्रशंसा करते हुए और बेहतर करने की बात कही. समाजसेवी जलेश कवि ने माता की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान दूर दराज से पहुंचे भक्त श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना करते हुए अपने व परिवार के सुख शांति व समृद्धि की मंगल कामना की.