Adityapur : सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज-7 से सटे हथियाडीह में उद्योग स्थापना को लेकर जियाडा द्वारा फुटबॉल के मैदान को उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए जाने से उग्र ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया गया. इस मैदान के जमीन को जियाडा द्वारा जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को नए उद्योग लगाने के लिए आवंटित किया गया है. बुधवार को जियाडा एवं जिला प्रशासन द्वारा उक्त जमीन की घेराबंदी और निर्माण कार्य शुरू किए जाने का वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को रोककर महिला एवं बच्चों द्वारा निर्माण कार्य नहीं होने दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
घंटो विरोध होने पर मौके पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स समेत जिला पुलिस बल के जवान पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस जमीन को फुटबॉल मैदान के रूप में उपयोग किया जा रहा है. यहां उद्योग लगने से बच्चों के भविष्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. बच्चों के खेलने के लिए जमीन तक नहीं बचेगी. इधर भारी हंगामा के बीच घंटे घेराबंदी और निर्माण कार्य बाधित रहा.
कंपनी प्रबंधन अलग से मैदान बनाकर देने को तैयार
इधर, जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि उक्त जमीन इन्हें जियाडा से अलॉट की गई है, जहां उद्योग स्थापित होंगा. इन्होंने बताया कि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि ग्रामीणों को पास में ही इसी जमीन के एक हिस्से को विकसित कर खेल का मैदान बनकर दिया जाएगा, लेकिन ग्रामीण इस पर तैयार नहीं हुए.