जमशेदपुर : शहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत अपनी अलग लकीर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि नए अंदाज से अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों का विश्वास जीतने में सफलता हाथ लगेगा. इसकी शुरुआत भी उन्होंने कर दी है और सभी थानेदारों को इस लकीर पर चलने को कहा है.
मुकेश कुमार लुणायत इसके पहले जमशेदपुर में ग्रामीण एसपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. उनके समय में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ कई बड़े कांडों का भी उद्भेदन उनकी लीडरशीप में किया गया था.
पहली बार पैदल चल रही है पुलिस
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें तो पहली बार पुलिस सड़क पर उतकर पैदल चलने का काम कर रही है. यह प्रयास सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत की पहल पर की जा रही है.
थानेदार भी चलेंगे पैदल
सिटी एसपी के रूप में मुकेश कुमार लुणायत ने अपना योगदान देने के बाद ही इस तरह का ब्लू-प्रिंट तैयार किया है. उन्हें लगता है अगर पुलिस पैदल मार्च करती है तो लोगों का रिस्पांस ज्यादा मिलेगा.
आम लोग भी चाहते हैं कि पुलिस बात सुने
आम लोगों की बात करें तो वे भी चाहते हैं कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उसे पुलिस सुने और समाधान करने का काम करे. ग्रामीण एसपी की पहल अगर रंग लाती है तो नई पहले के लिए जमशेदपुर के लोग उन्हें याद करेंगे.