Ranchi : झारखंड के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड से सूरज मुंडा नामक कैदी के फरार होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसमें आरक्षी चरण उरांव, मंगल उरांव पिगुवा और दिलीप कुमार सिंह शामिल हैं. इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है. उस आदेश में कहा गया है कि सदर डीएसपी दीपक बरवार को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनके रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
यह है मामला
बता दें कि बीते मंगलवार को रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था पर तब सवाल खड़ा हो गया था जब पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सूरज मुंडा फरार हो गया था. बताया जाता है कि पुलिस ने करीब दो महीने पहले सूरज मुंडा को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उसक बाद उसे रांची के बिरसा मुंडा कारा भेजा गया था. बताया जाता है कि जेल में बंद होने के बाद सूरज मानसिक रोगियों जैसी हरकतें करने लगा था. उसके बाद बीते 10 अक्टूबर को डॉक्टरों की सलाह से उसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस बीच मंगलवार की अहले सुबह वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जोरशोर से जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur-cyber-crime : सेना का अधिकारी बन कारोबारी के बैंक खाते से रुपये उड़ाया