Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के ग्रामीणों को पिछले चार महीने से जनवितरण प्रणाली के तहत अनाज नहीं मिला है. इससे आक्रोशित सैकड़ों कार्डधारियों ने पोटका चौक से से रैली निकाली. यह रैली प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. इस दौरान उन्होंने अभिलंब राशन दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की.
सप्ताहभर में अनाज नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
इन ग्रामीणों में कलिकापुर, हेंसड़ा एवं पोटका सहित आस-पास पंचायतों के कार्डधारी शामिल रहे. उनका कहना है कि पिछले चार माह से अनाज नहीं मिलने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी को लेकर आम नागरिक एकता मंच के बैनर तले रैली निकाल कर कार्डधारियों ने यहां जोरदार प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पिछले चार महीने का राशन अभिलंब बिना कटौती किए उपलब्ध कराया जाए. यदि अनाज उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो एक सप्ताह के बाद जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
लगाया राशन की कालाबाजारी का आरोप
मौके पर आम नागरिक एकता मंच के उपेंद्र सरदार ने कहा कि राशन की भारी कालाबाजारी की गई है. इसके कारण पिछले चार माह से गरीबों का अनाज नहीं मिल पाया है. इन गरीबों को अनाज यदि नहीं मिलता है तो हम सब रोड जाम करेंगे. वहीं मंच के होपना महाली का कहना हैं कि सरकार की लापरवाही के कारण गरीबों को यह दिन देखना पड़ रहा है. गरीब बाजार से अनाज खरीदने को विवश हो रहे हैं . डीलरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो सड़क जामकर जोरदार आंदोलन करने पर ग्रामीण विवश होंगे, जबकि कालिकापुर पंचायत के मुखिया बाघराय सोरेन ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण गरीबों तक नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : टाटा स्टील के रन-ए-थॉन को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल, जेआरडी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में एक्सपो का आयोजन