जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर बी ब्लॉक निवासी मनोज कुमार के साथ धोखे से दिव्यांग नाबालिग लड़की से शादी कराने और धोखाधड़ी करने का एक मामला सोनारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है. 22 जनवरी 2023 को मनोज की शादी लक्की कुमारी के साथ हुई थी. विवाह के समय 8 लाख रुपये खर्च किया था.
इसे भी पढ़ें : रांची-कोल्हान में होगी बारिश, अलर्ट
चलने फिरने में होती है परेशानी
लक्की से शादी होने के बाद जब मनोज उसे अपने घर पर लेकर आए तब उसे चल फिर पाने में कठिनाई होती थी. तब उन्हें पता चला कि दिव्यांग नाबालिग लड़की से उनकी शादी कराई गई है.
लक्की से पूछताछ करने पर मायका लेकर गए परिवारवाले
ससुराल में जब लक्की से ससुरालवाले पूछताछ करने लगे तब मायका के लोग आए थे और उसे अपने साथ लेकर चले गए. मनोज का आरोप है कि 4 लाख रुपये मूल्य का जेवर और मोबाइल भी वे साथ लेकर चले गए.
24 जून को थाने पर पहुंचा मामला
घटना को लेकर मनोज 24 जून को सोनारी थाने पर पहुंचे थे. साथ ही एसएसपी से मिले थे. मनोज का आरोप है कि 30 अगस्त को उसके घर पर आकर मारपीट की गई. इसके बाद एमजीएम अस्पताल में इलाज भी कराया गया.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
आरोपियों में लक्की कुमारी के अलावा धीरज देवी, राजू निषाद, पूजा देवी, राजवती देवी, दानिश निषाद, फूल कुमारी, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, फुलमती देवी शामिल हैं. आरोप है कि जान से मार देने की भी धमकी मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : सेक्स रैकेट की खत्म नहीं हुई है कहानी