ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : शहर की ट्रॉफिक पुलिस जिला कप्तान के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है. रविवार को ट्रॉफिक पुलिस ने अपना पैंतरा (तरीका) बदल दिया. नए अंदाज में अभियान चलाया. इससे वैसे वाहन चालकों को परेशानी हुई जो बिना हेलमेट के ही सड़कों पर निकले हैं. नया पैंतरा से बिना हेलमेट वाहन चलानेवालों की एक नहीं चली.
इसे भी पढ़ें : 8 करोड़ हड़पने के लिए एक्स एमएलए ने कराई फर्जी शादी
राहत भी दे रही है पुलिस
ट्रॉफिक पुलिस को अभियान के दौरान राहत भी देते हुए देखा गया. अगर किसी के पास हेलमेट है और उसे डिक्की में छिपा रखा है तब वैसे लोगों को राहत देते हुए भी देखा गया.
आदित्यपुर छोटा पुलिया
आदित्यपुर छोटा पुलिया और बड़ा पुलिया के पास दोपहर को ट्रॉफिक पुलिस की चेकिंग लगी हुई थी. इस बीच लाल शर्ट पहने एक स्कूटी चालक तेजी में बिष्टूपुर की तरफ जा रहा था.
ट्रॉफिक पुलिस को देख उसने भी पैंतरा बदला
ट्रॉफिक पुलिस को देखने के बाद उसने अपनी स्कूटी घुमायी और हेलमेट पहनने के बाद चेकिंग अभियान से होकर आगे निकलना चाहा, लेकिन उसे रोका गया. इस बीच उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
जुगसलाई में किसी की नहीं चली
जुगसलाई की तरफ जाने और आनेवाले बिना हेलमेटवाले वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. जहां से साइड से निकलने का रास्ता बना हुआ था वहीं पर ट्रॉफिक पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. ऐसे में बिना हेलमेटवाले बाइक चालकों को बैरंग लौटना पड़ रहा था.