चाईबासा : आईसीआईसीआई की ओर से चक्रधरपुर थाना के लिए बेरीकेट्स मुहैया गया है। अपने सामाजिक दायित्व के तहत इस सुविधा को बैंक की ओर से मुहैया कराया गया है। मौके पर प्रभारी एसडीपीओ सुधीर कुमार ने कहा कि बेरीकेट्स की सुविधा मिलने से पुलिस को सड़क सुरक्षा में आसानी होगी। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वे गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। उनकी थोड़ी सी भी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकता है। दुर्घटना को कम करने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।