JHARKHAND NEWS : दुमका के बाबूपुर मेन रोड पर एक ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंद किया. घटना में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क पर से हटाया.
धनबाद के हंस़डीहा जामजोड़ा के रहनेवाले मुकेश मांझी (30) और अशोक मांझी (23) ट्रैक्टर बुक कराने की बात कहकर घर से निकले हुए थे. लौटते समय हादसा हो गया.
सरकारी नौकरी मांग रहे लोग
घटना में मुकेश मांझी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और मुआवजा देने की मांग की है. सीओ की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि जो सरकारी प्रावधान है उसके हिसाब से ही मुआवजा मिल सकेगा.