KANPUR NEWS : कानपुर के रहनेवाले 10वीं के छात्र कुशाग्र की हत्या 30 लाख रुपये फिरौती के लिए टीचर, उसका प्रेमी और एक दोस्त ने मिलकर की थी. घटना में तीनों की प्लानिंग भी फेल हो गई और वे पकड़े भी गए. इसमें कुशाग्र की जान चली गई.
घटना का मुख्य आरोपी टीचर रचिता, प्रेमी प्रभात और साथी शिवा है. तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पहले टीचर को रिमांड पर लिया था. इसके बाद ही बाकी की भी गिरफ्तार हुई.
लाश को टुकड़े करने के लिए खरीदा था चापड़
तीनों ने पुलिस को बताया कि कुशाग्र की लाश को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए एक चापड़ भी खरीदा था. इसके बाद टुकड़े को पॉलिथीन में पैक कर गंगा में भी बहाने की योजना बनायी गई थी.
हत्या के बाद रस्सी से बांधा
तीनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या करने के बाद उसके शव को रस्सी से बांध दिया था और उसका एक वीडियो बनाया था. वीडियो के माध्यम से ही वे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. वीडियो के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जाती कि कुशाग्र को बंधक बनाया गया है.
क्या था मामला
कुशाग्र अपने ट्यूशन टीचर रचिता के घर पढ़ने के लिए जाता था. इस बीच रचिता ने झूठे प्यार में कुशाग्र को फांस लिया था. इस बीच अपने प्रेमी के साथ मिलकर रचिता ने रातों-रात लखपति बनने का सपना देखा था और कुशाग्र को रास्ते से हटा दिया. शव पड़ोस के घर से पुलिस ने बरामद किया था.