जमशेदपुर : शहर के मानगो चौक स्थित डिस्काउंट मेडिकल के ठीक सामने स्कूटी पर टंगा झोले से 2.13 रुपये की चोरी होने का एक मामला मानगो थाने में दर्ज कराया गया है. जिस तरह की कहानी पुलिस को बताई गई है उससे तो आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं झूठी कहानी तो नहीं बनाई गई है.
भुक्तभोगी का नाम बैजनाथ अग्रवाल है और वे मानगो गुणमय कॉलोनी में रहते हैं. पेशे से वे आटा चक्की चलाते हैं. घटना 5 नवंबर की रात के सवा 9 बजे की है.
नोटों भरा झोला टांगकर खरीद रहे थे दवाई
बैजनाथ घटना की रात नोटों भरा झोला को स्कूटी पर टांगकर दवाई खरीद रहे थे. इस बीच ही झोला समेत रुपये की चोरी हो गई.
कहां से आया था रुपये
2.13 लाख रुपये बैजनाथ के पास कहां से आया था. इसकी पुख्ता जानकारी भी उन्होंने पुलिस को नहीं दी है. आखिर एक दिन में आटा चक्की से 2.13 लाख की कमाई हो सकती है क्या. इसपर पुलिस जांच कर रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
घटना में कितनी सच्चाई है इसकी जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालाकि प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि मामला संदेहास्पद है.