INSID JHARKHAND DESK : टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो अब 22 करोड़ रुपये की हो गई है. इस कार को सोने और चांदी का प्लेट लगाकर बनाया गया है. टाटा की ओर से इस सोने की नैनो को लॉन्च कर दिया गया है. यह कार अब देश और दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है.
कार की खूबसूरती की बात करें तो देखते ही बन रही है. एक झलक देखने के बाद लोगों की निगाह हटती ही नहीं है. कार पर कारीगर की खूबसूरत नक्काशी भी लोगों को खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
8 महिने में बनकर हुआ तैयार
22 करोड़ी नैनो कार को बनाने में 8 महिने का समय लग गया है. इसे पांच डिजाइनरों ने मिलकर अंतिम रूप देने का काम किया है.
कोई चला नहीं पाएगा
सोने की इस नौनो को कोई चला नहीं पाएगा. कारण यह है कि टाटा ग्रुप ने इसे भारतीय ज्वेलरी आर्ट के पांच हजार साल सफलता पूर्वक पूरी करने पर समर्पित किया है.