Chakradharpur : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चक्रधरपुर में तैयारियां शुरू कर दी गई है. छठ घाटों की सफाई प्रारंभ हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार की दोपहर जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर चक्रधरपुर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस, एसडीओ रीना हंसदा, प्रभारी एसडीपीओ दिलीप खालखो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, अंचल अधिकारी गिरजा नंद किस्कू भी मौजूद थे.
व्रतधारियों को मिलेगी हर सुविधा
निरीक्षण के उपरांत डीसी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठव्रतियों को मौलिक सुविधाएं मिलें, उसके लिए घाटों का का निरीक्षण किया गया. साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा गया. वहीं, पुरानी बस्ती सीढ़ी घाट पर अपूर्ण शौचालय को पूर्णता क्रियान्वित किया गया है. ताकि छठ पूजा के दौरान नागरिक शौचालय का इस्तेमाल कर सके. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बांस की बैरिकेडिंग करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. नदी में बोट के साथ-साथ गोताखोर भी मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. सभी घाटों में लाइट की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. सभी घाटों में ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी