RANCHI : रातू अंचल के सीओ प्रदीप कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से छापेमारी कर गुरुवार को उन्हें 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसीबी टीम की ओर से सीओ के अलावा हल्का कर्मचारी सुनिल सिंह और पूरे मामले को मैनेज करने में लगा हुआ एक ब्रोकर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एसीबी की टीम ने सीओ को घूस लेते पकड़े जाने के साथ ही उन्हें लेकर इंद्रपुरी आवास भी पहुंची हुई है. यहां पर सभी लोगों को कमरे में रखकर छापेमारी की जा रही है.
पूरे राज्य में हड़कंप
रांची रातू अंचल के सीओ को घूस लेते हुए पकड़े जाने की घटना के बाद पूरे राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है. चारों तरफ सिर्फ इसी बात की ही चर्चा हो रही है.