पूर्वी सिंहभूम : हाता दुर्गा मंडप के सामने काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्या शामिल हुई. हाता नदी से कलश में जल भरकर विधि-विधान के साथ मां मां काली की पूजा शुरू हो गई है.
सनातन धर्म में मंदिर की प्रतिष्ठा करना बहुत ही सौभाग्य की बात है. मां जगत जननी को रोज प्रणाम करने से आशीर्वाद मिलता है. विश्व कल्याण के साथ-साथ विश्व में शांति होती है.
इस बार काली पूजा होगा आकर्षण का केंद्र
हाता काली मंदिर में होनेवाली पूजा स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. शुक्रवार से ही लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया है.