सरायकेला : जिले के आदित्यपुर स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 11 नवंबर को शाम करेंगे. मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी मौजूद रहेंगे. सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस वर्ष काली पूजा 25 वे वर्ष के रूप में आयोजित किया जा रहा है. भव्य और आकर्षक काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.
उद्घाटन समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य अतिथियों की ओर से 1000 कंबल का वितरण किया जाएगा. अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को काली पूजा होगी. 13 नवंबर को महाभोग और 14 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल होंगे. इस दिन अतिथियों की ओर से काली पूजा के 25वें वर्ष पर स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा.
14 को अनुपम यादव लोगों को झुमाएंगी
14 नवंबर की शाम भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका अनुपम यादव और प्रियंका सिंह भास्कर गीत-संगीत की महफिल जमाएंगी. इस वर्ष रजत जयंती समारोह में एक लक्की ड्रा के माध्यम से एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा प्रेसवार्ता में अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के अलावा समरेंद्र प्रताप सिंह, सुमित कुमार, आलोक श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.