जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के भीतर साफ-सफाई करनेवाले कर्मचारियों ने बोनस देने की मांग को लेकर शनिवार को स्टेशन की साफ-सफाई का काम बंद कर दिया है. ऐसे में स्टेशन के वरीय रेल अधिकारियों की ही नहीं बल्कि मंडल के रेल अधिकारियों की भी परेशानी बढ़ गई है. टाटानगर स्टेशन की सफाई का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है.
सफाइकर्मियों का कहना है कि उन्हें दुर्गा पूजा के समय भी बोनस नहीं दिया गया था. बिना बोनस के उन्होंने दुर्गा पूजा बिताई, लेकिन अब दीपावली में तो रुपये चाहिए. वे 6000 रुपये बोनस की मांग कर रहे हैं.
105 कर्मचारी करते थे काम
टाटानगर को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया गया है. ऐसे में एजेंसी की ओर से कुल 105 कर्मचारियों को स्टेशन की साफ-सफाई के लिए लगाकर रखा गया है. सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है.
रेलवे कॉलोनी के 10 कर्मचारियों की सफाई में लगाया
स्टेशन की बदहाल होती स्थिति को देखते हुए रेल के वरीय अधिकारियों ने रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई का काम करनेवाले कुल 10 कर्मचारियों को स्टेशन पर लगा दिया है. इधर बताया जा रहा है कि ठेकेदार की ओर से कर्मचारियों को बोनस के नाम पर 3000 रुपये दिया गया है. बाकी नहीं दिया गया है.