Home » Saraikela : झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां तेज, डीसी ने अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश
Saraikela : झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां तेज, डीसी ने अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन करेंगे शिरकत, विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल, योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का होगा वितरण
Adityapur : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारीयों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग की. इसके जरिए उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारीयों का समीक्षा की. इस संबंध में उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला के काशी साहू कॉलेज के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे.
तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. साथ ही, कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंडो में स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने, विभिन्न क्षेत्र में स्थित वीर शहीद, आंदोलनकारी, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई, विद्युतीकरण ससमय सुनिश्चित करने तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मल्यार्पण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इसके पश्चात उपायुक्त नें जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले लाभुकों के आवागमन, विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने तथा विभिन्न योजना के तहत चयनित लाभुकों की सूची तैयार कर परिसंपत्तियों के वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला की अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारत उप समहर्ता, डीपीए-जेएसएलपीएस एवं सभी बीडीओ-सीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.