Chakradharpur : हिन्दूवादी युवा नेता कमलदेव गिरि की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार की शाम न्याय यात्रा कैंडल मार्च निकाली गई. इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. कैंडल मार्च के सबसे आगे स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि, छोटी बहन पूजा गिरि, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई, समाजसेवी राजेश शर्मा और प्रमोद भगेरिया चल रहे थे.
उसके पीछे एक वाहन में स्व. कमलदेव गिरि की तस्वीर फुल माला से सजा कर रखी गई थी, जहां से भी रैली गुजरती लोग तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कमलदेव गिरी को श्रद्धांजलि देते नजर आए. वाहन के पीछे बड़ी संख्या में महिला-पुरूष, बुजूर्ग, बच्चे हाथों में जलती मोमबत्ती लेकर कमलदेव गिरि अमर रहे के नारे लगा रहे थे. रैली के दौरान कमलदेव गिरि हत्याकांड के दोषियों को फांसी दो, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराया जाए और जय श्रीराम के नारे भी लगाये गए. कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कमलदेव के लिए न्याय की मांग की गयी थी. (नीचे भी पढ़ें)
यह कैंडल मार्च शौंडिक धर्मशाला से निकलकर संतोषी मंदिर रोड, बाटा रोड, पवन चौक, रेलवे ओवर ब्रिज होते हुये भारत भवन के समीप पहुंची, जहां कमलदेव गिरि की हत्या हुई थी. यहां गंगाजल छिड़कर व धुपबत्ती दिखाकर स्व. कमलदेव गिरि को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद यह न्याय यात्रा भारत भवन के पास स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन पहुंची. जहां स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि, फूलनदेव गिरि, छोटी बहन पूजा गिरि के साथ-साथ समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कैंडल मार्च में शामिल लोगों को संबोधित किया.
इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि कमलदेव गिरि के सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. हमारी मांग यह है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. जब तक सीबीआई मामले की जांच नहीं करती है तब तक असली हत्यारों को बचाने का खेल चलता रहेगा. हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराना जनता की बड़ी मांग है. समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में वे स्वर्गीय कमलदेव गिरि के परिवार के साथ हैं. हत्याकांड की सीबीआई जांच अवश्य रूप से होनी चाहिए, ताकि हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा मिल सके. (नीचे भी पढ़ें)
इस कैंडल मार्च के बाद चक्रधरपुर के पवन चौक में कुली यूनियन संघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्व. कमलदेव गिरि को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बाजार के बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास भी कमलदेव गिरी को श्रद्धांजलि दी गई. कमलदेव गिरी को खोने के गम में सभी की आंखें नम थी.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद, हुआ कार्केड का रिहर्सल