सरायकेला-खरसावां : जिले के आदित्यपुर नगर निगम की हुई दंसवीं बोर्ड की बैठक में आधारभूत संरचनाओं को पूरा करने पर सहमती बनी है। 15वें वित्त आयोग और नगर विकास विभाग के मद से नागरिक सुविधाओं से संबंधित योजना पर चर्चा की गई और स्वीकृति भी दी गई।
इन कार्यों के लिए मिली स्वीकृति
निगम क्षेत्र में पार्क निर्माण, जीर्ण शीर्ण पड़े पार्को की मरम्मती करण, निगम क्षेत्र में शवदाह गृह का निर्माण करने, जर्जर हो चुके सड़कों का निर्माण कराने, चौक चौराहों को सौंदर्यीकरण करने, नए सड़क आदि बनाने की योजना बोर्ड में सर्वसम्मति से पारित की गई। साथ ही सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण को लेकर भी चर्चा की गई। बोर्ड की बैठक में नगर निगम के मेयर समेत 35 वार्ड के पार्षद मौजूद थे।