RANCHI NEWS : पीएम मोदी ने रांची के उलीहातू में आयोजित सभा में कहा कि मैंने अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है. आज भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर ऋण चुकाने आया हूं. मक्खन में तो कोई भी हाथ लगाकर लकीर खींच सकता है, लेकिन कोई पत्थर पर लकीर खींचकर दिखाए तब जानेंगे. राज्य सरकार पर तेवर तल्ख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व के सरकार ने कई आदिवासी बहुल जिले को अनदेखा किया था. हमारी सरकार इस तरह के जिले पर ही विकास को फोकस कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि इसके पहले वाली सरकार खुद को जनता का माई-बाप समझती थी. लेकिन मैं सेवक के रुप मे काम कर रहा हूं. आज सरकार खुद चलकर आपके द्वार पर पहुंची है. मलाई खानेवाले सभी रसूखदार होते हैं. उनकी सरकार तक पहुंच होती है.
जोहार कहकर किया संबोधित
पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर लोगों को जोहार कहकर संबोधित किया और लोगों को बधाई भी दी. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी के कारण ही झारखंड का गठन हुआ. यहां वीरों की कमी नहीं है जिन्होंने धरती का गौरव बढ़ाया है.
7200 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
पीएम मोदी ने बुधवार को 7200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वे रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय भी गए थे.