Ij desk : भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के शानदार मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई है. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए. इसकी नींव सबसे पहले रखी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने, उन्होंने सुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन साझेदारी की. कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल 79 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. (नीचे भी पढ़ें)
इसके बाद वह वापस बल्लेबाजी के लिए लौटे और 80 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे उसके बाद विराट कोहली ने भारत के महान सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम अब 50 शतक हो गए हैं। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 113 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 163 रन की साझेदारी हुई. श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए. हालांकि सूर्यकुमार यादव एक ही रन बना सके. बावजूद इसके भारतीय टीम ने 398 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने का न्यूजीलैंड की टीम को न्योता दिया. (नीचे भी पढ़ें)
उसके बाद न्यूजीलैंड टीम को खराब शुरुआत मिली.उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों को शमी ने पावरप्ले में ही पवेलियन भेज दिया. कॉनवे 13 और रचिन 13 रन बनाकर आउट हुए. फिर केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 गेंद में 181 रन की साझेदारी हुई. मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई केन विलियमसन 73 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए. लैथम खाता भी नहीं खोल सके, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 75 रन की साझेदारी हुई. फिलिप्स को बुमराह ने पवेलियन भेजा। ग्लेन फिलिप्स 33 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह को पहला विकेट मिला. शमी ने सात विकेट हासिल किए. इस तरह भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली.