जमशेदपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह जिला में बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन पड़ता है. इस स्टेशन का कायापलट करने का प्रयास वह कई सालों से कर रही थीं, लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद सफल होनेवाला है. 21 नवंबर को राष्ट्रपति इसकी आधारशिला रखेंगी. साथ ही तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.
राष्ट्रपति बने हुए द्रौपदी मुर्मू को पूरे 15 माह हो गए हैं. इसके बाद वह अपने गृह जिला पहुंचेंगी. वह बादामपहाड़ स्टेशन से तीन ट्रेनों को झंडी दिखाएंगी. इसमें बादामपहाड़-टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन, शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन और बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
दो बार रेल जीएम ले चुके हैं जायेजा
रेल जीएम अनिल मिश्रा बादामपहाड़ और रायरंगपुर स्टेशन का जायेजा भी ले चुके हैं. साथ ही वे दोनों स्टेशन पर खास नजर बनाए हुए हैं. संबंधित अधिकारियों को उन्होंने इसके लिए दिशा-निर्देश भी दिया.